जय प्रकाश नारयण यानी जेपी की जयंती पर 11 अक्टूबर को बिहार में केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिना नाम लिये एक-दूसरे पर खूब वार किये। शाह ने नीतीश पर सत्ता के लिए कांग्रेस की गोद में बैठकर बिहार के मुख्यमंत्री होने का आरोप लगाया तो नीतीश ने दावा किया कि जेपी उन्हें बहुत मानते थे और कहा कि आरोप लगाने वाले क्या जानें।