जय प्रकाश नारयण यानी जेपी की जयंती पर 11 अक्टूबर को बिहार में केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिना नाम लिये एक-दूसरे पर खूब वार किये। शाह ने नीतीश पर सत्ता के लिए कांग्रेस की गोद में बैठकर बिहार के मुख्यमंत्री होने का आरोप लगाया तो नीतीश ने दावा किया कि जेपी उन्हें बहुत मानते थे और कहा कि आरोप लगाने वाले क्या जानें।
नीतीश ने शाह के अलावा नरेन्द्र मोदी का नाम लिये बिना उन्हें भी लपेटा और कहा कि प्रधानमंत्री को जेपी आंदोलन के बारे में क्या पता। नीतीश ने अपनी बात पटना के जिस कार्यक्रम में रखी उसका नाम था- ’जेपी की कहानी, नीतीश की जुबानी’ जबकि शाह जेपी की जन्मस्थली सिताब दियारा में आयोजित सभा में जेपी के शिष्यों को आड़े हाथों ले रहे थे। शाह ने जेपी के सिद्धांतों से जुड़ाव की कोशिश की तो नीतीश ने अपने जुड़ाव और भाजपा नेताओं से उनका नाता न होने की बात पर जोर दिया। नीतीश ने इस मौके पर महात्मा गांधी की हत्या की चर्चा भी छेड़ी।
भाजपा यह जानती है कि सिताब दियारा भौगोलिक रूप से अब भले ही उत्तर प्रदेश में हो लेकिन जेपी के मुहल्ले लाला टोली का अब भी बिहार से जुड़ाव है और जेपी का नाम ‘बिहारी अस्मिता’ से जुड़ा है। गांधी मैदान में उनकी ऐतिहासिक सभा पूरे देश में चर्चित हुई थी। ऐसे में वह जेपी को अपना बनाने और उनकी नीतियों पर चलने का दावा करते दिखने को आतुर हैं।
भारतीय जनता पार्टी ने इससे पहले जिन नायकों पर अपना अधिकार जमाने की कोशिश की उनमें से अधिकतर स्वतंत्रता आंदोलन और आजादी के ठीक बाद के थे। इनमें सुभाष चंद्र बोस के अलावा सरदार वल्लभ भाई पटेल के नाम प्रमुख हैं। जाहिर है उनका या उनकी नीतियों से भाजपा को कोई लेना-देना नहीं है लेकिन भाजपा नेताओं की कोशिश रहती है कि वे कांग्रेस को खलनायक के रूप में पेश करें और यह भी साबित करें कि कांग्रेस ने उन नेताओं के साथ अच्छा बर्ताव नहीं किया। यही वजह है कि एक ओर नीतीश कुमार यह बता रहे हैं कि वे जेपी की राजनैतिक गोद में पले हैं तो दूसरी ओर भाजपा उन्हें कांग्रेस की गोद में बताने में लगी है।
इस समय बीजेपी बिहार में सत्ता गँवाने से तिलमिलायी हुई है और नीतीश कुमार को जेपी का शिष्य होने के बावजूद उनकी नीतियों से अलग चलने का आरोप लगाकर जनता के बीच अविश्सनीय बनाने की नीति पर चल रही है।
नीतीश कुमार का साथ छूटने के बाद भारतीय जनता पार्टी बिहार में बिल्कुल अलग-थलग पड़ गयी है। अभी उसके पास दिवंगत रामविलास पासवान के बेटे चिराग पासवान और भाई पशुपति कुमार पारस का साथ है। चिराग के पास तो कोई जन प्रतिनिधि नहीं है और बस खुद वे सांसद हैं जो अपने चाचा पारस से अलग राह पर चल रहे हैं। ऐसे में पशुपति कुमार पारस से भाजपा दलित वोटरों का वह समर्थन नहीं पा सकती जो रामविलास के समय संभव था।
इस पृष्ठभूमि में भाजपा का नीतीश पर यह हमला असल में उनके उसी प्रयास की वजह से है जो वह कांग्रेस के साथ मिलकर भाजपा का विकल्प तैयार करने के लिए कर रहे हैं। बिहार में 2015 में नीतीश उस महागठबंधन के हिस्सा थे जिसमें कांग्रेस अहम भूमिका में थी और अभी दोबारा सरकार बनने पर भी कांग्रेस मंत्रिमंडल में शामिल है। दिलचस्प बात यह है कि जिस तरह नीतीश कुमार के पास यह कहने को है कि जेपी उन्हें बहुत मानते थे, वैसा कुछ भाजपा के पास नहीं है। इसलिए शाह अपने बचपन में सुना नारा दोहराते हैं, “अंधेरे में एक प्रकाश, जयप्रकाश जयप्रकाश।”
अपनी राय बतायें