बीस मई को लोकसभा के पाँचवें चरण में बिहार में वैसे तो पांच सीटों पर मुकाबला होना है लेकिन इनमें से उन दो सीटों की काफी चर्चा है जहां से स्वर्गीय रामविलास पासवान के बेटे चिराग पासवान और लालू प्रसाद की बेटी रोहिणी आचार्य मैदान में हैं।

बिहार में पाँचवें चरण में होने वाले मतदान में आख़िर किनका पलड़ा भारी रहेगा? जानिए, इस चरण में चिराग पासवान और रोहिणी आचार्य के साथ ही किनकी किस्मत दाँव पर।
पांचवें चरण में हाजीपुर, सारण, सीतामढ़ी, मधुबनी और मुजफ्फरपुर में एनडीए और इंडिया गठबंधन में सीधी लड़ाई नज़र आ रही है। लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान पहली बार हाजीपुर से चुनावी मैदान में हैं, हालाँकि इससे पहले वह जमुई से दो बार सांसद रह चुके हैं। राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद की बेटी रोहिणी आचार्य पहली बार संसदीय चुनाव में हिस्सा ले रही हैं और सारण से उम्मीदवार बनी हैं।