विवादास्पद यूट्यूबर मनीष कश्यप को गुरुवार को दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता दिलाई गई तो इस चुनावी माहौल में यह सवाल गहरा गया कि आखिर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भारतीय जनता पार्टी के हाथों अपनी कितनी बेइज्जती कराएंगे?

मुस्लिमों के ख़िलाफ़ कथित तौर पर नफ़रत फैलाने के लिए कभी जेल गए मनीष कश्यप को बीजेपी ने अपनी पार्टी में क्यों शामिल कराया? इससे नीतीश कुमार को फायदा होगा या नुक़सान?
अक्सर भारतीय जनता पार्टी और इसके नेता ऐसी बातें-हरकतें कर रहे हैं जिससे सीधे नीतीश कुमार को फजीहत झेलनी पड़ रही है। इस कड़ी का ताजा मामला विवादास्पद यूट्यूबर मनीष कश्यप का है। मनीष को नई दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी के सांसद मनोज तिवारी, राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अनिल बलूनी और सह प्रभारी संयुक्त मयूख ने पार्टी की सदस्यता दिलाई।