पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों की घोषणा का समय अचानक चुनाव आयोग ने बदल क्यों दिया? कांग्रेस का आरोप है कि ऐसा नरेन्द्र मोदी की अजमेर रैली के कारण किया गया। दरअसल, चुनाव आयोग ने 6 अक्तूबर की सुबह पहले यह घोषणा की थी कि चुनाव कार्यक्रम घोषित करने के लिए आयोग दिन में साढ़े बारह बजे संवाददाता सम्मेलन करेगा। लेकिन घंटे भर बाद ही आयोग ने कहा कि संवाददाता सम्मेलन का समय बदला जा रहा है और अब यह दिन के तीन बजे होगा। आयोग का कहना है कि यह परिवर्तन मीडियाकर्मियों की सुविधा को देखते हुए किया गया, ताकि उन्हें अपनी कवरेज के इन्तज़ाम करने और ज़रूरी साधन जुटाने के लिए समय मिल सके।
मोदी के लिए बदला गया चुनाव घोषणा का समय?
- विधानसभा चुनाव
- |
- |
- 6 Oct, 2018
पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों की घोषणा का समय अचानक चुनाव आयोग ने बदल क्यों दिया? कांग्रेस का आरोप है कि ऐसा नरेन्द्र मोदी की अजमेर रैली के कारण किया गया।
