- छत्तीसगढ़ में दो चरणों में चुनाव: पहला चरण 12 नवंबर, दूसरा चरण 20 नवंबर
- मध्य प्रदेश और मिज़ोरम में 28 नंवबर को
- राजस्थान और तेलंगाना में 7 दिसंबर को
- वोटों की गिनती 11 दिसंबर
चुनाव आयोग ने पांच राज्योें में विधानसभा चुनाव कराने के कार्यक्रम का एलान शनिवार को कर दिया। राजधानी दिल्ली में प्रेस कांफ्रेंस में इसकी घोषणा करते हुए मुख्य चुनाव आयुक्त ओपी रावत ने कहा कि पहले चरण में दक्षिणी छ्त्तीसगढ़ के लिए 12 नवंबर को 18 सीटों के लिए चुनाव होंगे। इनमें से अधिकतर सीटें नक्सल प्रभावित इलाक़े में हैं। इसके बाद राज्य के उत्तरी हिस्से की 72 सीटों के लिए 20 नवंबर को मतदान कराए जाएंगे। आयोग इसके बाद मध्य प्रदेश विधानसभा के लिए 28 नवंबर को कराएगा। मिज़ोरम मे ंभी इसी दिन चुनाव कराए जाएंगे। राजस्थान और तेलंगाना में विधानसभा चुनाव एक ही चरण में सात दिसबंर को होेंगे। वोटों की गिनती और नतीज़े का एलान 11 दिसंबर को होगा। इसके साथ ही आदर्श चुनाव संहिता लागू हो गई। चुनाव की पूरी प्रक्रिया जनवरी के पहले हफ़्ते तक ख़त्म हो जाएगी।
ओ पी रावत ने कहा कि आयोग पर किसी राजनीतिक दल का दबाव नहीं है। उन्होंने इससे साफ़ इंकार किया कि चुनाव कार्यक्रम की घोषणा करने में देरी किसी के दबाव की वजह से हुई।
राजस्थान विधानसभा का कार्यकाल अगले साल 20 जनवरी को और मध्य प्रदेश विधानसभा का 7 जनवरी को ख़त्म हो रहा है। इसी तरह छत्तीसगढ़ विधानसभा अगले साल 5 जनवरी और मिज़ोरम विधानसभा 15 जनवरी तक है।राजस्थान के 200 और मध्य प्रदेश के 230 विधानसभा सीटों के लिए चुनाव होंगे। छत्तीसगढ़ की 90 सीटों और मिज़ोरम की 50 सीटों के लिए मतदान कराए जाएंगे।
अपनी राय बतायें