विपक्ष में ऐसा कोई नेता नजर नहीं आ रहा है जो पीएम मोदी को चुनौती दे सके। हालांकि कई लोग गोलबंद हो रहे हैं या विपक्ष का एकजुटता अभियान चला रहे हैं, लेकिन बात बन नहीं पा रही है।
कांग्रेस वर्किंग कमेटी की कल बैठक है। लेकिन उससे पहले ही गांधी परिवार की ओर से पार्टी से इस्तीफा देने की खबरें भी सूत्रों के हवाले से आ रही हैं। सूत्रों का कहना है कि गांधी परिवार कल इसकी घोषणा कर सकता है। हालांकि कांग्रेस पार्टी की ओर से इसका खंडन किया गया है।
यूपी चुनाव के नतीजों में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के सीखने के लिए बहुत कुछ है। बशर्तें कि वे सीखें। अगर वो फिर चार साल निष्क्रिय हो गए या विदेश घूमने निकल गए तो पार्टी के कार्यकर्ताओं का उत्साह टूट जाएगा।
यूपी विधानसभा चुनाव नतीजे आने के बाद सपा और अखिलेश यादव को तेजी से खारिज करने की कोशिश कतिपय टीवी चैनलों की बहसों में हो रही है। लेकिन दरअसल यह चुनाव सपा के लिए मौका लाया है और उसके हालात और बेहतर होने वाले हैं।
गोवा के बारे में कुछ भी नहीं कहा जा सकता। वहां सबसे बड़ी पार्टी सरकार नहीं बना पाती और कम सीटों वाली पार्टी सरकार बना लेती है। फिलहाल वहां बीजेपी जीत की ओर है। उससे सबसे ज्यादा सीटें मिल सकती हैं। अंतिम नतीजा आने तक गोवा पर संशय बरकरार रहेगा।
वाराणसी के कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने स्वीकार किया है कि ईवीएम के मूवमेंट में प्रोटोकॉल टूटा था। लेकिन चुनाव आयोग ने इस बयान का न तो संज्ञान लिया और न ही कार्रवाई की। चुनाव आयोग यह साबित करने में जुटा है कि यूपी में चुनाव निष्पक्ष हुए हैं।
पूर्वांचल में छठे चरण के मतदान के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने आज जौनपुर और चंदौली में दो रैलियों को संबोधित किया। आज उनके भाषण से यूक्रेन गायब था। दोनों ही रैलियों में उन्होंने कोई खास बात नहीं। पहले की तरह परिवारवादियों पर हमला बोला।
प्रधानमंत्री मोदी ने आज पूर्वांचल की दो जनसभाओं में फिर यूक्रेन से भारतीयों की वापसी का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि भारतीयों की वापसी देश की बढ़ती ताकत का प्रतीक है।
यूपी के कुशीनगर में पूर्व मंत्री और ओबीसी नेता स्वामी प्रसाद मौर्य के काफिल पर कल हुए हमले का वीडियो सामने आया है, जिससे सारी सच्चाई सामने आ गई। आप भी देखिए वीडियो।
कुशीनगर और फाजिलपुर में कल मतदान है लेकिन उससे पहले आज पूर्व मंत्री और ओबीसी के बड़े नेता स्वामी प्रसाद मौर्य के काफिले पर हमला किया गया। हमले का आऱोप बीजेपी पर लगा है।