यूपी विधानसभा चुनाव के पांचवें चरण में कुछ नेताओं के बयानों पर गौर किया जाना चाहिए। उन बयानों से लग रहा है कि बीजेपी यह तय नहीं कर पा रही है कि वो किस मुद्दे को प्रमुखता देना चाहती है। केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह ने आज बलिया जिले के बैरिया में कहा कि अगर उनकी पार्टी की सरकार की आई तो सभी को होली और दिवाली पर मुफ्त गैस सिलेंडर मिलेगा।
नमक की कीमत मांगने वालों का अब होली-दिवाली पर मुफ्त गैस सिलेंडर का वादा, कितना कारगर
- देश
- |
- 29 Mar, 2025
केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह ने आज बलिया में कहा कि हमारी सरकार फिर से बनी तो होली-दिवाली पर गैस सिलेंडर मुफ्त मिलेगा। राजनाथ के वादे की हकीकत बताती यह रिपोर्ट।

हालांकि बीजेपी ने अपने चुनाव घोषणापत्र में होली-दिवाली पर मुफ्त गैस सिलेंडर बांटने का कोई वादा नहीं है। यहां तक कि यह वादा पार्टी अध्यक्ष जे.पी. नड्डा से लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह तक ने नहीं किया। पता नहीं चुनाव आयोग राजनाथ सिंह के इस बयान का संज्ञान लेगा या नहीं, लेकिन अगर यह संदेश मतदाताओं ने ठीक से ग्रहण कर लिया तो बीजेपी की चुनावी उम्मीदों में इजाफा जरूर होगा। राजनाथ के इस बयान को समाचार एजेंसी एएनआई ने भी ट्वीट किया है।