प्रधानमंत्री मोदी ने आज जौनपुर की रैली में कोई खास बात नहीं की। आज उन्होंने पता नहीं क्यों यूक्रेन का जिक्र भी नहीं किया। मोदी ने कहा कि अगर यूपी में बीजेपी की प्रचंड जीत नहीं होती है तो इस राज्य को परिवारवादी और माफिया लूट खाएंगे। इन लोगों ने पूर्वांचल के लोगों को उनके हाल पर छोड़ दिया था। इन लोगों ने पूर्वांचल को जात-पात में बांट दिया था।
पीएम मोदी ने आज यूक्रेन का जिक्र नहीं किया, दो रैलियों के भाषण में नई बात नहीं
- राजनीति
- |
- 29 Mar, 2025
पूर्वांचल में छठे चरण के मतदान के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने आज जौनपुर और चंदौली में दो रैलियों को संबोधित किया। आज उनके भाषण से यूक्रेन गायब था। दोनों ही रैलियों में उन्होंने कोई खास बात नहीं। पहले की तरह परिवारवादियों पर हमला बोला।

प्रधानमंत्री ने कहा कि आज छठे चरण में जमकर वोट पड़ रहे हैं। मैं आप लोगों के इस प्यार को ब्याज सहित लौटाऊंगा। यह अच्छी बात है कि आप लोगों ने इन घोर परिवारवादियों की चालाकी को समझा और जमकर मतदान किया। आज पूरा यूपी एकजुट है। लेकिन फिर भी दलित, पिछड़े, गरीबों और हमारी महिलाओं को माफिया लोगों से सतर्क रहना है।