कुशीनगर में स्वामी प्रसाद मौर्य के काफिले पर कल शाम हुआ हमला कितना सुनियोजित था, उसके तथ्य आज सामने आए हैं। इस संबंध में फाजिल नगर से बीजेपी प्रत्याशी सुरेंद्र सिंह का वीडियो और काफिले पर हमले का वीडियो आज सामने आया है। इन दोनों वीडियो से हालात को समझा जा सकता है। इस बीच सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने इस घटना की निन्दा की है और कहा कि अब बाकी बचे दो चरणों के चुनाव में जनता बीजेपी को जीरो (शून्य) कर देगी। 


यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में छठे चरण के लिए कल कुशीनगर जिले की सभी सीटों पर वोट डाले जाएंगे। इसमें फाजिल नगर विधानसभा भी है, जहां कल यह घटना हुई है।