यूपी के तमाम मतगणना केंद्रों के बाहर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मोर्चा संभाल लिया है। चुनाव आयोग के आदेश पर सोनभद्र के चुनाव अधिकारी को हटा दिया गया है। सपा कार्यकर्ता पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव के आह्वान पर बीती रात ही मतगणना केंद्रों के बाहर जाकर बैठ गए हैं। कहीं ढोल बजाकर कार्यकर्ता निगरानी कर रहे हैं तो कहीं खुद प्रत्याशी दूरबीन लेकर गाड़ी पर खड़े होकर मतगणना स्थल की निगरानी कर रहे हैं। इस बीच स्वामी प्रसाद मौर्य ने सवाल उठाया है कि वाराणसी के कमिश्नर कह रहे हैं कि ईवीएम कर्मचारियों की ट्रेनिंग के लिए ले जाई जा रही थीं, तो उस बात को बाकी दलों के प्रत्याशियों को क्यों नहीं बताया।
ईवीएमः सोनभद्र के एसडीएम को हटाया, मुरादाबाद में हंगामा, अफसरों की गाड़ियां हो रही हैं चेक
- राजनीति
- |
- 29 Mar, 2025
चुनाव आयोग के आदेश पर सोनभद्र के एसडीएम को हटाया गया। एसडीएम पर चुनावी हेराफेरी की शिकायतें चुनाव आयोग से की गई थी।

सपा ने कल आरोप लगाया था कि वाराणसी, बरेली, भदोही समेत कई जिलों में बीजेपी ने सरकार की मिलीभगत से ईवीएम में गड़बड़ी कराने की कोशिश की थी। इसके बाद अखिलेश ने कार्यकर्ताओं से कहा कि वे मतगणना स्थलों के बाहर निगरानी करें। अखिलेश के आहवान का नतीजा था कि सारे कार्यकर्ता मतगणना स्थलों के बाहर बैठे हुए हैं।