यूपी का किला बीजेपी फिर से जीतने जा रही है। अभी तक आए रुझानों के मुताबिक बीजेपी पूर्ण बहुमत से भी ज्यादा सीटें हासिल करने जा रही है। समाजवादी पार्टी इस बात पर संतोष कर सकती है कि उसने 2017 विधानसभा चुनाव के मुकाबले अपनी स्थिति बेहतर की है, लेकिन वो सरकार बनाने की स्थिति में नहीं है। यह रिपोर्ट अभी तक प्राप्त रुझानों के आधार पर तैयार की गई है।
कोविड 19 की दूसरी लहर के दौरान लापरवाही के लिए योगी सरकार की कड़ी आलोचना हुई थी। इसके अलावा किसान आंदोलन, जबरदस्त बेरोजगारी को लेकर युवकों के गुस्से के बावजूद लोगों ने बीजेपी को फिर से मौका दिया है। सभी एग्जिट पोल ने भी बीजेपी की जीत की भविष्यवाणी की थी।
यूपी में बीजेपी बनाएगी सरकार, 'मोदी मैजिक' ने सपा को बहुमत से किया दूर
- उत्तर प्रदेश
- |
- सत्य ब्यूरो
- |
- 10 Mar, 2022
यूपी विधानसभा चुनाव के लिए वोटों की गिनती जारी है। लेकिन रुझान बता रहे हैं कि बीजेपी राज्य में पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रही है।
