ऋषि बागड़ी एक मोदीभक्त हैं। इतने बड़े भक्त कि ट्विटर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी उनको फ़ॉलो करते हैं।अब इतने बड़े भक्त ने जब देखा कि राजस्थान में मोदी की रैली में बहुत कम लोग जुट रहे हैं तो उन्होंने मोदी की ख़बर के साथ पुराने फ़ोटो लगा दिए। ये फ़ोटो 2013 के थे जब वाक़ई मोदी को सुनने के लिए भारी भीड़ जुटती थी। इतना ही नहीं, उन्होंने बीजेपी से अलग हुए हनुमान बेनीवाल की रैली के फ़ोटो को भी मोदी की रैली की तस्वीर बता डाला। आइए, नीचे हम पूरा मामला समझते हैं कि कब और क्या हुआ।
बागड़ी ने 4 दिसंबर, 2018 को तीन फ़ोटो के साथ ट्वीट किया। इस ट्वीट में उन्होंने दावा किया कि जोधपुर में प्रधानमंत्री की चुनावी रैली में भारी भीड़ आई। बागड़ी ने लिखा कि जोधपुर (अशोक गहलोत के गढ़) के इन फ़ोटो ने कांग्रेस नेतृत्व को ज़ोर का झटका दिया है। उन्होंने लिखा कि राज्य में कांग्रेस और बीजेपी के बीच चुनावी मुक़ाबला बराबरी (50-50) का हो गया है जिसमें पहले कांग्रेस की जीत तय मानी जा रही थी।
नीचे देखें बागड़ी के ट्वीट का फ़ोटो। मूल ट्वीट को अब डिलीट कर लिया गया है।
मोदी की रैली में भीड़ कम थी तो बेनीवाल की रैली का फ़ोटो दिखाया
- असत्य
- |
- 7 Dec, 2018
3 दिसंबर को जोधपुर में हुई पीएम मोदी की रैली के लिए पुराने फ़ोटो का इस्तेमाल कर भारी भीड़ जुटने का दावा किया गया था। लेकिन पड़ताल में यह दावा झूठा साबित हुआ है।
