भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह ने तेलंगाना की एक चुनावी रैली में कहा है कि कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र में चर्च और मसजिदों को मुफ़्त बिजली देने और अल्पसंख्यकों के लिए स्कूल और कॉलेज खोलने का वादा किया है जबकि हिंदुओं के लिए उसकी कोई योजना नहीं है। उनके अनुसार ऐसा करके कांग्रेस बता रही है कि वह किनकी हितैषी है। टाइम्स नाउ और रिपब्लिक जैसे टीवी चैनलों ने भी ऐसी ख़बरें चलाई हैं। लेकिन क्या वे सच बोल रहे हैं? क्या कांग्रेस ने वास्तव में केवल मुसलमानों और ईसाइयों के लिए बातें की हैं? आइए, हम पड़ताल करते हैं।
पहले देखते हैं कि अमित शाह ने रैली में शब्दशः क्या कहा था।
क्या कांग्रेस का मुफ़्त बिजली का वादा मसजिदों के लिए ही था?
- असत्य
- |
- 4 Dec, 2018
तेलंगाना में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने चर्च और मसिजिदों को मुफ़्त बिजली देने का वादा किया और मंदिरों को उससे अलग रखा। क्या सच में ऐसा है?
