बीजेपी ने राजस्थान में बाग़ी चार मंत्रियों और सात अन्य वरिष्ठ नेताओं को छह साल के लिए पार्टी से निकाल दिया है। विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी से टिकट नहीं मिलने पर ये नेता बाग़ी हो गए और पार्टी के ख़िलाफ़ अपना नामांकन भर दिया था। राज्य में 7 दिसंबर को चुनाव हैं।
राज्य में पार्टी के प्रमुख मदनलाल सैनी ने गुरुवार को एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि 11 बाग़ियों को छह साल तक पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से हटा दिया गया है। बता दें कि राज्य में दोनों प्रमुख पार्टियों, बीजेपी और काँग्रेस को बाग़ी नेताओं के तेवर का सामना करना पड़ रहा है।
राजस्थान बीजेपी ने 4 मंत्रियों समेत 11 को पार्टी से निकाला
- राजस्थान
- |
- 24 Nov, 2018
बीजेपी ने राजस्थान में बाग़ी चार मंत्रियों और सात अन्य वरिष्ठ नेताओं को छह साल के लिए पार्टी से निकाल दिया है। पार्टी से टिकट नहीं मिलने पर ये नेता बाग़ी हो गए थे।
