असम में चुनाव होने वाले हैं। राज्य में सर्बानंद सोनोवाल के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की सरकार है। कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में आए और राज्य के शिक्षा मंत्री हिमंत बिस्व शर्मा ने घोषणा की है कि जनवरी के अंत तक अंडरग्रेजुएट और पोस्टग्रेजुएट विद्यार्थियों के खातों में क्रमशः 1,500 रुपये और 2,000 पहुँच जाएँगे, जिससे वे किताब-कॉपी खरीद सकें। इसके अलावा उन्होंने घोषणा की है कि लड़कियों को स्कूल में हर उपस्थिति पर रोज़ाना 100 रुपये मिलेंगे। राज्य बोर्ड की पिछली परीक्षा में प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण होने वाली लड़कियों को स्कूटर दिया जा रहा है।
चुनाव पूर्व असम सरकार क्यों मतदाताओं को रिश्वत बाँट रही है?
- असम
- |
- |
- 5 Jan, 2021

असम के शिक्षा मंत्री हिमंत बिस्व शर्मा ने घोषणा की है कि अंडरग्रेजुएट और पोस्टग्रेजुएट विद्यार्थियों के खातों में क्रमशः 1,500 रुपये और 2,000 पहुँच जाएँगे। पिछली परीक्षा में प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण होने वाली लड़कियों को स्कूटर दिया जा रहा है।
चुनाव के पहले घोषणापत्र लाना, सरकार आने के पहले विकास का खाका खींचना, लुभावने वादे करना विभिन्न राजनीतिक दलों की परंपरा रही है। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) को छोड़कर देश का क़रीब हर दल इस परंपरा को निभाता रहा है। चुनाव के पहले सरकार द्वारा मतदाताओं को किसी न किसी बहाने नकदी बाँटना अब नया राजनीतिक ट्रेंड बन गया है।