बिहार की राजनीति में 2021 नई चुनौतियाँ लेकर आया है। राज्य में 2020 के विधानसभा चुनाव में जनता दल यूनाइटेड (जदयू) का शर्मनाक प्रदर्शन रहा। इसके बावजूद जूनियर पार्टनर के रूप में जदयू के नीतीश कुमार मुख्यमंत्री बने। नीतीश के पदभार संभालने के साथ ही उम्मीद की जा रही थी कि सरकार पर धीरे-धीरे बीजेपी अपना नियंत्रण बढ़ाएगी। यह बहुत जल्द दिखने लगा है। ऐसे में जदयू ने एक अहम फ़ैसला लेते हुए नौकरशाह से राजनेता बने आरसीपी सिंह को पार्टी का अध्यक्ष बनाया है। वह पार्टी में नीतीश कुमार के सबसे विश्वसनीय साथी माने जाते हैं।