अमेरिका में आजकल 59वें राष्ट्रपतीय आमचुनाव चल रहे हैं जो हर चाल साल बाद होते हैं। चुनाव के लिए 3 नवंबर का दिन तय है लेकिन मतदान की शुरुआत पिछले महीने से ही हो चुकी है और अब तक 10 करोड़ से ज़्यादा लोग अपना वोट डाल चुके हैं जो अमेरीका के कुल मतदाताओं के 45 प्रतिशत के आस-पास है।