अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने दक्षिण पूर्वी राज्य जॉर्जिया की एक चुनावी रैली में कहा, “राष्ट्रपति पद के चुनावों के इतिहास में सबसे कमज़ोर उम्मीदवार के ख़िलाफ़ चुनाव लड़ने का बहुत बड़ा दबाव है। कल्पना करें कि यदि मैं हार गया तो सारी ज़िंदगी क्या करूँगा? मुझे यह कतई अच्छा नहीं लगेगा। हो सकता है कि मुझे देश भी छोड़ना पड़े!”
अमेरिका छोड़ने की बात क्यों करने लगे ट्रंप?
- दुनिया
- |
- |
- 3 Nov, 2020

डेमोक्रेटिक उम्मीदवार और पूर्व उपराष्ट्रपति जो बाइडन के साथ भारतवंशी सेनेटर कमला हैरिस के खड़े होने की वजह से अमेरिका के लगभग 41 लाख भारतवंशी चुनाव में ख़ासे सक्रिय दिखाई देते हैं। संख्याबल की दृष्टि से भारतवंशी समुदाय बहुत बड़ा नहीं है लेकिन आर्थिक संपन्नता और सामाजिक रुतबे के हिसाब से चुनावों में उसका अच्छा प्रभाव रहता है। इसलिए ट्रंप और बाइडन दोनों ही भारतवंशी समुदाय को रिझाने में लगे हैं।
अफ़्रीका और लातीनी अमेरिका के देशों या पाकिस्तान जैसे अस्थिर देशों के नेताओं को तो सत्ता पलटने या चुनाव हारने के बाद पलायन करते और विदेशों में शरण लेते देखा है लेकिन क्या आपने कल्पना भी की थी कि दुनिया के सबसे पुराने और सबसे शक्तिशाली लोकतंत्र का राष्ट्रपति भी कभी ऐसी बात करेगा?