जिस पंजशिर घाटी से तालिबान को जबरदस्त विरोध का सामना करना पड़ रहा है वहाँ पास में तालिबानी लड़ाके पहुँच गए हैं। तालिबान ने दावा किया है कि उसने पंजशिर के आसपास के तीन ज़िलों पर फिर से कब्जा कर लिया है। पहले बागलान के उत्तरी प्रांत में इन तीन ज़िलों- बानो, देह सालेह, पुल ए-हेसर को लेकर ख़बर आई थी कि स्थानीय लड़ाके समूहों ने इन पर कब्जा कर लिया था।
तालिबान पंजशिर के पास पहुँचा, आसपास के 3 ज़िलों पर फिर कब्जा
- दुनिया
- |
- 24 Aug, 2021
तालिबानी लड़ाके अफ़ग़ानिस्तान की पंजशिर घाटी के पास पहुँच गए हैं और इसने ने दावा किया है कि उसने पंजशिर के आसपास के तीन ज़िलों पर फिर से कब्जा कर लिया है।

हालाँकि आगे की लड़ाई के बारे में कोई पुष्टि नहीं हुई है। रायटर्स ने ख़बर दी है कि प्रवक्ता जबीहुल्ला मुजाहिद के ट्विटर अकाउंट के अनुसार, सोमवार तक तालिबान के लड़ाकों ने उन ज़िलों में कब्जा कर लिया था और वे पंजशिर घाटी के पास बदख्शां, तखर और अंदराब में जम गए हैं। तालिबान ने रविवार को कहा था कि इसके सैकड़ों लड़ाके पंजशिर घाटी की ओर बढ़े हैं।