अफ़ग़ानिस्तान की एक गर्भवती महिला पुलिसकर्मी को उसके परिवार के सामने ही गोली मारकर हत्या कर दी गई। एक रिपोर्ट के अनुसार परिवार ने आरोप लगाया है कि तालिबान ने हत्या को अंजाम दिया है। हालाँकि तालिबान ने हत्या की इन रिपोर्टों को खारिज किया है, एक पत्रकार ने गर्भवती महिला पुलिसकर्मी के परिवार के बयान के हवाले से तालिबान द्वारा हत्या किए जाने की रिपोर्ट दी है।