पेगासस सॉफ़्टवेअर से जासूसी के निशान पर फ़्रांसीसी राष्ट्रपति इमैन्युएल मैक्रों और पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान ख़ान भी थे।
फ्रांसीसी राष्ट्रपति मैक्रों, पाक पीएम इमरान समेत कई राष्ट्राध्यक्ष पेगासस के निशाने पर
- दुनिया
- |
- 21 Jul, 2021
पेगासस सॉफ़्टवेअर से जासूसी के निशान पर फ़्रांसीसी राष्ट्रपति इमैन्युएल मैक्रों और पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान ख़ान भी थे।

हालांकि यह साबित नहीं हो सका है कि वाकई उनकी जासूसी की गई थी या नहीं, पर ग़ैर-सरकारी संगठन फ़ोरबिडेन स्टोरीज़ ने सॉफ़्टवेअर बनाने वाली कंपनी एनएसओ के ग्राहकों का जो डेटा बैंक हासिल किया है, उसमें मैक्रों का फ़ोन नंबर भी है।
इतना ही नहीं, इराक़ी राष्ट्रपति बरहाम सालेह, दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रमफोसा के फ़ोन नंबर भी उस सूची में पाए गए हैं। यानी संभावित जासूसी में उनके नाम भी हैं।
लेबनान के प्रधानमंत्री साद हरीरी, उगान्डा के रुहकना रुगुन्डा और बेल्जियम के प्रधानमंत्री चार्ल्स मिशेल भी निशाने पर थे।