तमाम चेतावनियों को दरकिनार करते हुए अमेरिकी हाउस की स्पीकर नैन्सी पेलोसी मंगलवार रात ताइवान पहुँच गईं। इससे पहले उनकी प्रस्तावित इस यात्रा पर चीन पहले से ही कड़ी आपत्ति जता रहा था। पेलोसी के ताइवान पहुँचते ही चीन ने फिर से कड़ी प्रतिक्रिया दी है और कहा है कि ताइवान में अमेरिका की यह कार्यवाही बेहद ख़तरनाक है।