रूस ने चीन का समर्थन करते हुए नैन्सी पलोसी की ताइवान यात्रा की आलोचना की है। रूसी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मारिया ज़खारोवा ने कहा कि रूस अमेरिकी प्रतिनिधि सभा की अध्यक्ष नैन्सी पेलोसी की ताइवान की अपेक्षित यात्रा को पेइचिंग पर दबाव बनाने के उद्देश्य से "उकसाने" के रूप में देखता है।