ईरान ने सोमवार को अमेरिका के इस दावे को खारिज कर दिया कि 23 दिसंबर को गुजरात तट के पास अरब सागर में एक रासायनिक टैंकर पर ईरान से हमला किया गया था। उसने अमेरिकी दावे को निराधार बताया है।
भारत के पास टैंकर पर ड्रोन हमले के अमेरिकी दावे पर जानें ईरान ने क्या कहा
- दुनिया
- |
- 25 Dec, 2023
गुजरात तट के पास अरब सागर में एक रासायनिक टैंकर पर हमला करने वाले कौन थे? किस आधार पर अमेरिका ने दावा किया था कि ईरान से ड्रोन दागा गया था और जानिए, ईरान ने अब क्या कहा है।

अमेरिका ने भारत के तट पर एक टैंकर को निशाना बनाकर किये गये ड्रोन हमले को 'ईरान से किया गया' हमला बताया था। पेंटागन ने खुले तौर पर तेहरान पर हमले का आरोप लगाया था।