पाकिस्तान में हुए बड़े घटनाक्रम में पूर्व वज़ीर-ए-आज़म इमरान खान और उनकी पार्टी पीटीआई के 150 नेताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। यह मुकदमा बीते हफ्ते मस्जिद-ए-नबवी में हुई घटना के मामले में दर्ज किया गया है। यह मुकदमा ईशनिंदा के क़ानूनों के अंतर्गत दर्ज किया गया है।
हालांकि पाकिस्तान के कानून मंत्री आजम नसीर तरार ने कहा है कि ईशनिंदा कानून के तहत कोई भी मुकदमा पीटीआई के नेताओं के खिलाफ दर्ज नहीं किया गया है।
ईशनिंदा के क़ानून के तहत इमरान व कई नेताओं पर केस दर्ज!
- दुनिया
- |
- 2 May, 2022
हुकूमत से हटने के बाद से ही इमरान खान की मुश्किलें बढ़ गई हैं। पीटीआई के नेताओं और कार्यकर्ताओं पर मुक़दमे दर्ज हो रहे हैं। इमरान इन मुश्किलों से कैसे निपटेंगे?

बता दें कि पाकिस्तान में कई जगहों पर पीटीआई के नेताओं के खिलाफ मुक़दमे दर्ज किए गए हैं।