लाउडस्पीकर विवाद पर रविवार को औरंगाबाद में दिए गए राज ठाकरे के भाषण की अब औरंगाबाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। महाराष्ट्र के गृहमंत्री दिलीप वलसे पाटील ने राज ठाकरे के भाषण को समाज को बाँटने वाला भाषण बताया है और औरंगाबाद के पुलिस कमिश्नर को उसकी जांच के आदेश दिए हैं। औरंगाबाद पुलिस कमिश्नर अगले 24 घंटे में महाराष्ट्र के डीजीपी को रिपोर्ट सौंपने वाले हैं। पुलिस ठाकरे के भाषण की जाँच-पड़ताल करके उनके ख़िलाफ़ मामला भी दर्ज कर सकती है।