बांग्लादेश में तख्ता पलट के साथ ही हिंदुओं के ख़िलाफ़ हिंसा की ख़बरों के बीच अब इस तरह की हिंसा के विरोध में ढाका में प्रदर्शन हुआ है। इस प्रदर्शन में सैकड़ों लोग शामिल हुए। हाल में मुस्लिम पड़ोसियों द्वारा हिंदू मंदिर और ऐसे ही धार्मिक स्थलों की सुरक्षा किए जाने की ख़बरें और तस्वीरें आती रही हैं।
बांग्लादेश में हिंदुओं पर हिंसा के विरोध में ढाका में प्रदर्शन
- दुनिया
- |
- 9 Aug, 2024
बांग्लादेश में पहले नौकरियों में आरक्षण को लेकर और फिर शेख हसीना के इस्तीफ़े की मांग को लेकर बड़े पैमाने पर हुए आंदोलन के बीच शेख हसीना देश छोड़कर भाग गईं। और इसी बीच हिंसा शुरू हो गयी।

बांग्लादेश की राजधानी ढाका में शुक्रवार को सैकड़ों लोगों ने देश के अल्पसंख्यक हिंदुओं को निशाना बनाकर की जा रही हिंसा के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। सोमवार को हसीना के इस्तीफे के बाद मुस्लिम बहुल बांग्लादेश में हिंदुओं के घरों, व्यवसायों और मंदिरों को निशाना बनाया गया। हिंसा में एक स्कूल के शिक्षक की मौत हो गई और कम से कम 45 लोग घायल हो गए।