केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट के हाल के उस फैसले को खारिज कर दिया, जिसमें अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति आरक्षण के दायरे से क्रीमी लेयर को बाहर करने का आदेश दिया गया था। केंद्रीय कैबिनेट ने शुक्रवार को इसे इस दलील के साथ खारिज किया कि "बी आर अम्बेडकर के संविधान एससी/एसटी आरक्षण में क्रीमी लेयर का कोई प्रावधान नहीं है।"
कोटे में कोटाः सरकार डरी, क्रीमी लेयर पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को ठुकराया
- राजनीति
- |
- |
- 10 Aug, 2024
सुप्रीम कोर्ट ने हाल ही एससी-एसटी कोटे में क्रीमी लेयर को बाहर कर हाशिए में पड़े अन्य दलित उपजातियों को आरक्षण का लाभ देने का फैसला सुनाया था। इसका दलित संगठनों और कुछ राजनीतिक दलों ने विरोध कर दिया था। इसके बाद भाजपा के सांसदों ने भी प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात कर सुप्रीम फैसले पर आपत्ति जताई। इसके बाद मोदी कैबिनेट ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले को नामंजूर कर दिया।
