बांग्लादेश में अंतरिम सरकार को लेकर अभी कुछ साफ नहीं है। आंदोलनकारी छात्र नेताओं ने कमान अपने हाथ में ले रखी है। वे चाहते हैं कि नोबेल पुरस्कार से सम्मानित अर्थशास्त्री प्रोफेसर यूनुस का अंतरिम सरकार में पूरा दखल हो। दूसरी तरफ राष्ट्रपति ने पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया को रिहा करने का आदेश दिया है। खालिदा जिया की बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) प्रमुख विपक्षी पार्टी है। शेख हसीना इस्तीफा देने के बाद भारत चली गईं और अब वो भारतीय सुरक्षा एजेंसियों के साए में दिल्ली में हैं।