शनिवार 7 अक्टूबर इज़राइल के इतिहास में दर्ज हो गया है। यहूदी अवकाश सिमचट तोराह के दिन भोर में तमाम शहरों पर अचानक रॉकेट गिरने लगे। करीब 50 साल पहले एक और यहूदी अवकाश योम किप्पुर के दिन 1967 में ऐसा ही हमला मिस्र और सीरियाई सेनाओं ने किया था।
इज़राइल में हमास कैसे घुसा, ऑपरेशन अल अक्सा फ्लड क्या है
- दुनिया
- |
- 29 Mar, 2025
यह सवाल बार-बार उठ रहा है कि इज़राइल अपने देश की सुरक्षा को लेकर तमाम दावे करता रहा है और अत्याधुनिक तकनीक के जरिए उसके सभी शहर सुरक्षित हैं, इसके बावजूद हमास के लड़ाके अंदर कैसे घुस गए। हमास की अल कासम ब्रिगेड ने ऑपरेशन अल अक्सा को किस तरह अंजाम दिया। अल जज़ीरा ने इस पर एक रिपोर्ट प्रकाशित की है। यह रिपोर्ट उसी हवाले से है।
