शनिवार 7 अक्टूबर इज़राइल के इतिहास में दर्ज हो गया है। यहूदी अवकाश सिमचट तोराह के दिन भोर में तमाम शहरों पर अचानक रॉकेट गिरने लगे। करीब 50 साल पहले एक और यहूदी अवकाश योम किप्पुर के दिन 1967 में ऐसा ही हमला मिस्र और सीरियाई सेनाओं ने किया था।