हमास की अल कासम ब्रिगेड ने जब शनिवार 7 अक्टूबर की सुबह पांच हजार रॉकेटों से इजराइल पर हमला शुरू किया तो उसने एक घंटे के अंदर बता दिया कि यह ऑपरेशन अल अक्सा फ्लड्स है। यानी इस हमले के केंद्र में अल अक्सा है। हमास को यूएन, अमेरिका और इजराइल ने आतंकी संगठन घोषित कर रखा है लेकिन फिलिस्तीनी जनता के लिए यह एक जनसंगठन है, जिसकी अपनी फौज है, जो उनके अधिकारों की रक्षा करता है। इजराइल ने शनिवार को इसे युद्ध बताया और कहा कि वो ग़ज़ा में फिलिस्तीनी हिस्से को मलबे में बदल देंगे।