फ्रांस की वामपंथी और मध्यमार्गी पार्टियों ने द्वितीय विश्व युद्ध के बाद देश की पहली धुर-दक्षिणपंथी सरकार के गठन को नाकाम करने के लिए संसदीय चुनावों से सैकड़ों उम्मीदवारों को मैदान से हटा लिया है।
रविवार को अंतिम रन-ऑफ वोट से होना है। मंगलवार तक उसके लिए रजिस्ट्रेशन की समय सीमा थी। नाम वापस लेने वाले उम्मीदवार ज्यादातर या तो फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रां के सहयोगी हैं या वामपंथी दलों से हैं। मैक्रां चाहते हैं कि अब सीधा मुकाबला हो। इससे वोट बंटेंगे नहीं।
फ्रांसः दक्षिणपंथियों को रोकने के लिए मैक्रां सक्रिय, कई प्रत्याशी हटे
- दुनिया
- |
- 29 Mar, 2025
फ्रांस में मरीन ले पेन की धुर दक्षिणपंथी पार्टी नेशनल रैली (आरएन) को पहले राउंड के चुनाव में व्यापक सफलता मिली लेकिन पूर्ण बहुमत नहीं मिला। अब दूसरे दौर का चुनाव फिर होने वाला है। लेकिन मरीन ले पेन की पार्टी को सत्ता में आने से रोकने के लिए तमाम प्रत्याशियों में लामबंदी शुरू हो गई है।खुद फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रां ने इस मोर्चे को संभाल लिया है।
