loader
फ्रांस कै राष्ट्रपति मैक्रां

फ्रांसः दक्षिणपंथियों को रोकने के लिए मैक्रां सक्रिय, कई प्रत्याशी हटे

फ्रांस की वामपंथी और मध्यमार्गी पार्टियों ने द्वितीय विश्व युद्ध के बाद देश की पहली धुर-दक्षिणपंथी सरकार के गठन को नाकाम करने के लिए संसदीय चुनावों से सैकड़ों उम्मीदवारों को मैदान से हटा लिया है। रविवार को अंतिम रन-ऑफ वोट से होना है। मंगलवार तक उसके लिए रजिस्ट्रेशन की समय सीमा थी। नाम वापस लेने वाले उम्मीदवार ज्यादातर या तो फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रां के सहयोगी हैं या वामपंथी दलों से हैं। मैक्रां चाहते हैं कि अब सीधा मुकाबला हो। इससे वोट बंटेंगे नहीं।

मैक्रां ने यूरोपीय चुनाव में अपनी पार्टी की हार के बाद जून में आकस्मिक संसदीय चुनावों की घोषणा कर दी थी। लेकिन यह कदम उन्हें अब महंगा पड़ता दिखाई रहा है। मरीन ले पेन की धुर दक्षिणपंथी नेशनल रैली (आरएन) पार्टी ने 30 जून को पहले दौर के मतदान में सबसे अधिक सीटें जीतीं हैं।

ताजा ख़बरें

ले पेन की पार्टी नेशनल रैली को इस्लामोफोबिक पार्टी माना जाता है और वो इमीग्रेशन के विरोध में है। वो फ्रांस में रहने वाले इस्लामिक लोगों को देश से निकालने की बात कहती है। कहा जा रहा है कि दूसरे दौर के मतदान में यह पार्टी पर्याप्त सीटें जीत सकती है। ले पेन ने मंगलवार को कहा कि पार्टी फिर भी सरकार बनाने की कोशिश करेगी, भले ही वह 577 सीटों वाली नेशनल असेंबली में 289 सीटों के पूर्ण बहुमत से थोड़ा कम हो।

मैक्रां के मध्यमार्गी और वामपंथी न्यू पॉपुलर फ्रंट (एनएफपी) को उम्मीद है कि वे लोग इस तरह की राजनीतिक घटना को रोक सकते हैं। राष्ट्रपति ने मंगलवार को एलिसी पैलेस में मंत्रियों की बंद कमरे में बैठक ली और कहा कि हमारी सबसे बड़ी प्राथमिकता नेशनल रैली (आरएन) को सत्ता में आने से रोकना है।
मैक्रां ने अपनी पार्टी के सदस्यों के कुछ विरोध के बावजूद कहा, यदि जरूरी हुआ तो इसमें वामपंथी फ्रांस अनबोएड पार्टी (एलएफआई) के समर्थक सदस्य भी शामिल होंगे। एलएफआई पार्टी के सदस्य फ्रेंकोइस रफिन ने भी मंगलवार को कहा कि "हमारा एक ही मकसद ... नेशनल रैली को पूर्ण बहुमत से वंचित करना" के लिए एक होना है।
नेशनल रैली दूसरे दौर में त्रिकोणीय मुकाबले का फायदा उठाकर सीटों की संख्या बढ़ाने की उम्मीद कर रही थी। लेकिन अब मैक्रां ने जो व्यूह रचना की है, उसके मुताबिक जिन सीटों पर अब मुकाबला होगा, वहां दो ही उम्मीदवार होंगे। एक नेशनल पार्टी का होगा, उसके मुकाबले दूसरे वामपंथी मोर्चे का या मैक्रां की सेंटरिस्ट पार्टी का होगा। 
दुनिया से और खबरें
हालांकि असली कहानी अगले रविवार को आएगी, जब दूसरे दौर का मतदान होगा। कई विश्लेषकों ने कहा है कि त्रिशंकु संसद का नतीजा भी आ सकता है। इससे फ्रांस में महीनों तक राजनीतिक गतिरोध बना रहेगा, वो भी ऐसे समय में जब फ्रांस में ओलंपिक खेल होने वाले हैं।

 
सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

दुनिया से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें