संसदीय लोकतंत्र को हिंदू लोकतंत्र में बदलने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी परशुराम जैसा व्यवहार कर रहे हैं। जिस तरह से परशुराम ने बार बार क्षत्रियों का विनाश करके और उनकी जमीन को देवताओं को दे दिया था उसी तरह से मोदी बार बार विपक्षी दलों को परास्त करके उनके राज को भाजपा को सौंप देना चाहते हैं। जिस तरह से उन्होंने राहुल गांधी को बालक बुद्धि कहा और उसे क्षमा करने की बजाय उस पर कड़ी कार्रवाई करने का आह्वान किया वह उनके क्रोध और हिंसक स्वभाव का द्योतक है।
संसदीय लोकतंत्र को क्या 'हिन्दू लोकतंत्र' में बदलने की कोशिश हो रही है
- विश्लेषण
- |
- |
- 29 Mar, 2025

पूरी दुनिया ने देखा कि भारत के नेता विपक्ष राहुल गांधी ने किस तरह हिन्दू समाज के ठेकेदारों को संसद में बेनकाब किया। राहुल ने हिन्दू धर्म की असली सहनशीलता की पहचान कराई। जवाब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राहुल को बालक बुद्धि कहा। यह बहुत ही कमजोर डिफेंस है। यह उसी तरह है, जब आप मैच हार जाएं और सामने वाले को गालियां देने लगें। वरिष्ठ पत्रकार अरुण कुमार त्रिपाठी ने राहुल और मोदी के भाषणों को बारीक नजर से देखा, समझा और बहुत सारगर्भित टिप्पणी की है। आप भी पढ़कर असली हिन्दू धर्म को जानेंः
लेखक महात्मा गाँधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय में प्रोफ़ेसर रहे हैं। वरिष्ठ पत्रकार हैं।