फ्रांस के चुनाव में किसी भी दल को बहुमत नहीं मिला। लेकिन अधिकांश सीटों पर वामपंथियों की जीत हुई है। दक्षिणपंथियों का सत्ता में आने का ख्बाब चूर-चूर हो गया है। हालांकि उनकी नेशनल रैली पार्टी ने पहले दौर में बढ़त बनाई थी लेकिन दूसरे दौर में वामपंथियों की एकजुटता से वो धराशायी हो गए। इस चुनाव में मैक्रां की सेंटरिस्ट पार्टी को भी करारा झटका लगा है। मैक्रां इस्तीफा देने पर विचार कर रहे हैं। जानिए ताजा हालातः