यदि आप सोशल मीडिया पर अपनी तसवीर पोस्ट करते हैं तो सचेत हो जाइए। बिना आपकी जानकारी के आपकी अच्छी-ख़ासी तसवीरों की साफ़्टवेयर से नकली आपत्तिजनक तसवीर बनाई जा सकती है। ऐसे ही एक साफ़्टवेयर से 1 लाख से ज़्यादा महिलाएँ निशाना बनाई गई हैं। ये वे महिलाएँ हैं जिन्होंने वाट्सऐप जैसी ऐप टेलीग्राम के बॉट पर तसवीरें अपलोड की थीं। बॉट एक तरह की आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस या रोबोट की तरह साफ़्टवेयर एप्लिकेशन है जिसे एक निश्चित काम के लिए प्रोग्राम किया जाता है। बॉट पर डाली गई इन्हीं तसवीरों को किसी ने चुपके से कम्प्यूटर द्वारा फ़ेक आपत्तिजनक तसवीरें बना दीं। मंगलवार को शोधकर्ताओं ने यह दावा किया है। फ़ेक यानी नकली आपत्तिजनक तसवीरों को 'डीपफ़ेक' तसवीरें कहा जा रहा है।
डीपफ़ेक: 1 लाख महिलाओं की आपत्तिजनक तसवीरें बना दीं!
- दुनिया
- |
- 22 Oct, 2020
यदि आप सोशल मीडिया पर अपनी तसवीर पोस्ट करते हैं तो सचेत हो जाइए। बिना आपकी जानकारी के आपकी अच्छी-ख़ासी तसवीरों की साफ़्टवेयर से नकली आपत्तिजनक तसवीर बनाई जा सकती है। ऐसे ही एक साफ़्टवेयर से 1 लाख से ज़्यादा महिलाएँ निशाना बनाई गई हैं।
