बधाई हो! केंद्र सरकार ने किया दिवाली बोनस का एलान!वीडियो|आलोक जोशी |21 Oct, 2020केंद्र सरकार के तीस लाख कर्मचारियों के लिए खुशखबरी। कैबिनेट ने बोनस का प्रस्ताव पास कर दिया है। दशहरे के पहले ही DBT के ज़रिए कर्मचारियों के खाते में बोनस पहुंच जाएगा। सरकार इसपर कुल 3737 करोड़ रुपए खर्च करेगी।Indian EconomyAlok Joshiसत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करेंआलोक जोशीलेखक सीएनबीसी आवाज़ के पूर्व संपादक हैंआलोक जोशी की और स्टोरी पढ़ेंदलित राजनीति: “हक के लिये लड़ना होगा, गिड़गिड़ाने से बात नहीं बनेगी”पिछली स्टोरी टीआरपी घोटाले में सीबीआई की एंट्री का क्या मतलब है?अगली स्टोरी