ब्रिटेन अपने बच्चों में मैथ्स की उदासीनता को लेकर परेशान है। ब्रिटेन में यह मजाक आम है कि हमारी मैथ्स तो जीरो है। यही वजह है कि कल बुधवार को ब्रिटिश पीएम ऋषि सुनक ने 18 साल के लड़कों तक मैथ्स की पढ़ाई अनिवार्य घोषित कर दी है। ब्रिटिश पीएम ने नए साल पर कई एजुकेशन रिफॉर्म की घोषणा की है, जिसमें मैथ्स की पढ़ाई सबसे खास है।