भारतीय मूल के ब्रिटिश सांसद ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री होंगे। अब सिर्फ औपचारिकता बची है। एकमात्र प्रतिद्वंदी पेनी मोर्डंट भी रेस से बाहर हो गई हैं। बोरिस जॉनसन के रेस से हटने के बाद वो अकेली प्रतिद्वंदी बची थीं। ब्रिटेन में रह रहे भारतीय इसे दीवाली गिफ्ट बता रहे हैं। सुनाक ऐसे समय में ब्रिटेन की सत्ता संभालेंगे, जब वहां के आर्थिक हालात बहुत खराब हैं। पिछली प्रधानमंत्री लिज ट्रस को महज 15 दिनों में इस्तीफा देना पड़ा था। तो यह दीवाली गिफ्ट कम से कम सुनाक की बहुत बड़ी परीक्षा लेने जा रहा है।