ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉन्सन ने कोरोना को लडाई में हरा दिया है। अब वह आईसीयू से बाहर आ गये हैं और जल्द ही घर आ जायेंगे।
जॉन्सन ने कहा, 'थैंक्यू!'
उन्हें कोरोना संक्रमण के कारण आईसीयू में भर्ती करना पड़ा था। उनकी जान पर बन आयी थी। अब वह पूरी तरह से ख़तरे से बाहर बताये जा रहे हैं और एक बार फिर से ब्रिटेन की बागडोर संभालने वाले हैं। उन्होंने जान बचाने के लिए स्वास्थ्य कर्मियों के प्रति आभार जताया है।
आईसीयू में एक हफ़्ता गुजारने के बाद जॉन्सन ने कहा, 'स्वास्थ्य कर्मियों को धन्यवाद कहने के लिए मेरे पास शब्द नहीं हैं। मैं उनकी वजह से जिन्दा हूँ।'
संक्रमण के लक्षण पाए जाने के बाद बोरिस जॉन्सन ने ख़ुद को सबसे अलग-थलग कर लिया था और घर से ही काम करने लगे थे। पर बाद में उनकी स्थिति बिगड़ी तो उन्हें सेंट थॉमस अस्पताल में दाखिल कराया गया, जो ब्रिटिश संसद के पास ही है।
ब्रिटेन की गृह मंत्री प्रीति पटेल ने कहा है कि जॉन्सन अभी भी बेहद कमज़ोर हैं और उन्हें फ़िलहाल आराम की ज़रूरत है।
अपनी राय बतायें