ऋषि सुनाक ब्रिटेन के नए पीएम बन गए हैं। उनके नाम की औपचारिक घोषणा जल्द होगी। एकमात्र प्रतिद्वंदी पेनी मोर्डंट भी रेस से हट गई हैं। सुनाक को संसद के 142 सदस्यों का समर्थन प्राप्त है। पीएम पद हासिल करने के लिए 100 सदस्यों का समर्थन प्राप्त करना आवश्यक होता है। सुनाक के पास कहीं ज्यादा समर्थन है। इस बीच ब्रिटेन की पूर्व गृह सचिव प्रीति पटेल ने प्रधान मंत्री बनने की दौड़ में सुनाक का समर्थन किया है। पहले वो बोरिस जॉनसन का समर्थन कर रही थीं लेकिन जॉनसन के मैदान छोड़ने के बाद वो सुनाक के समर्थन में आ गई हैं।
ऋषि सुनाक नए ब्रिटिश पीएम, पेनी मोर्डंट भी रेस से बाहर
- दुनिया
- |
- |
- 24 Oct, 2022
भारतीय मूल के ब्रिटिश सांसद ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री होंगे। अब सिर्फ औपचारिकता बची है। एकमात्र प्रतिद्वंदी पेनी मोर्डंट भी रेस से बाहर हो गई हैं। बोरिस जॉनसन के रेस से हटने के बाद वो अकेली प्रतिद्वंदी बची थीं। ब्रिटेन में रह रहे भारतीय इसे दीवाली गिफ्ट बता रहे हैं। सुनाक ऐसे समय में ब्रिटेन की सत्ता संभालेंगे, जब वहां के आर्थिक हालात बहुत खराब हैं। पिछली प्रधानमंत्री लिज ट्रस को महज 15 दिनों में इस्तीफा देना पड़ा था। तो यह दीवाली गिफ्ट कम से कम सुनाक की बहुत बड़ी परीक्षा लेने जा रहा है।
