ऋषि सुनाक ब्रिटेन के नए पीएम बन गए हैं। उनके नाम की औपचारिक घोषणा जल्द होगी। एकमात्र प्रतिद्वंदी पेनी मोर्डंट भी रेस से हट गई हैं। सुनाक को संसद के 142 सदस्यों का समर्थन प्राप्त है। पीएम पद हासिल करने के लिए 100 सदस्यों का समर्थन प्राप्त करना आवश्यक होता है। सुनाक के पास कहीं ज्यादा समर्थन है। इस बीच ब्रिटेन की पूर्व गृह सचिव प्रीति पटेल ने प्रधान मंत्री बनने की दौड़ में सुनाक का समर्थन किया है। पहले वो बोरिस जॉनसन का समर्थन कर रही थीं लेकिन जॉनसन के मैदान छोड़ने के बाद वो सुनाक के समर्थन में आ गई हैं।