अफगानिस्तान में वहां की तालिबान सरकार ने कल मंगलवार को एक और महिला विरोधी फैसला लिया। तालिबान सरकार के एक प्रवक्ता ने मंगलवार को कहा कि अफगानिस्तान में निजी और सरकारी यूनिवर्सिटीज में महिलाओं की एंट्री तत्काल प्रभाव से और अगली सूचना तक प्रतिबंधित की जा रही है। यानी वो यूनिवर्सिटी में पढ़ाई के लिए नहीं आ सकतीं। तालिबान सरकार की कैबिनेट में इसका फैसला लिया गया। अमेरिका ने इस फैसले की निन्दा की है और संयुक्त राष्ट्र ने चिन्ता जताई है।