क्या आपने ऊँची दीवार और उस पर लगे कंटीले तारों के ऊपर से अपने बेटे-बेटियों को दूसरी ओर फेंकने की तसवीर देखी? ऐसी तसवीर और वीडियो सोशल मीडिया पर मौजूद हैं। दिल को झकझोरने वाली ये तसवीरें अफ़ग़ानिस्तान के काबुल एयरपोर्ट की हैं। पूरे अफ़ग़ानिस्तान पर तालिबान का कब्जा हो गया है, लेकिन दूसरे देशों के राजनयिक और नागरिकों को हवाई जहाज से रेस्क्यू किया जा रहा है। उन विदेशी लोगों के साथ ही अफ़ग़ान भी जैसे-तैसे बाहर जाना चाहते हैं। जान बचाने के लिए। ऐसे लोग ख़ुद नहीं जा पा रहे हैं तो अपने बच्चों को भेजना चाह रहे हैं। यह सोचकर कि वे ख़ुद नहीं बच पाए तो क्या, उनके बच्चे तो बच जाएँगे!
तालिबान के डर से बच्चों को कंटीले तारों के ऊपर से फेंक रही माएँ!
- दुनिया
- |
- 20 Aug, 2021
तालिबान का खौफ कैसा है यह अफ़ग़ानिस्तान के काबुल हवाई अड्डे पर दिखता है। माँ-बाप ही ऊँची दीवार और उस पर लगे कंटीले तारों के ऊपर से अपने बेटे-बेटियों को दूसरी ओर फेंक रहे हैं ताकि वे बच जाएँ!
