अमेरिका ने रविवार को जिस ड्रोन हमले से इसलामिक स्टेट खुरासान को निशाना बनाए जाने का दावा किया था, उसमें एक ही परिवार के 10 लोगों के मारे जाने की ख़बर है। उनमें 7 बच्चे शामिल हैं। मृतकों में अमेरिकी चैरिटी संगठन और अमेरिकी सेना के साथ एक कॉन्ट्रैक्टर के तौर पर काम करने वाला एक व्यक्ति भी शामिल है।
'अमेरिकी ड्रोन हमले में काबुल में 7 बच्चे सहित एक परिवार के 10 लोग मारे गए'
- दुनिया
- |
- 31 Aug, 2021
अमेरिकी सेना की अफ़ग़ानिस्तान से वापसी से पहले अमेरिका द्वारा इसलामिक स्टेट खुरासान को निशाना बनाकर रविवार को किए गए ड्रोन हमले में आम अफ़ग़ान नागरिकों के मारे जाने की ख़बर है। दावा किया गया है कि एक परिवार के 10 लोग मारे गए हैं।

रविवार को काबुल में अमेरिकी सैन्य ड्रोन हमले के कुछ घंटों बाद रक्षा विभाग के अधिकारियों ने कहा था कि उसने विस्फोटकों से लदे एक वाहन को उड़ा दिया। उसने यह भी कहा था कि इससे इसलामिक स्टेट खुरासान समूह से काबुल हवाई अड्डे के लिए ख़तरा टल गया है। अमेरिका ने ड्रोन का इस्तेमाल तब शुरू किया जब कुछ दिन पहले ही काबुल एयरपोर्ट पर आत्मघाती हमले में कम से कम 170 लोगों की मौत हो गई थी। इसमें 13 अमेरिकी सैनिक भी शामिल थे। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा था कि वह हमलावरों से बदला लेंगे और इसके अगले दिन ड्रोन हमले में दो आतंकियों को मार गिराने का दावा किया गया था। काबुल में और ऐसे हमले की चेतावनी दी गई और फिर रविवार को काबुल में ही अमेरिकी सैन्य ड्रोन का फिर से इस्तेमाल हुआ।