कल तक बड़े गर्व से कहा जाता था कि जब यूरोप में अंधकार युग चल रहा था तो भारत में ऋषि वात्स्यायन कामसूत्र लिख रहे थे। ऐतिहासिक कालक्रम को देखते हुए यह बात सच भी है, लेकिन 'गर्व से कहो हम हिंदू हैं' का नारा लगाने वाले आरएसएस के आनुषंगिक संगठन बजरंग दल ने अहमदाबाद की एक दुकान में रखी कामसूत्र को धर्मविरोधी बताते हुए जला डाला। उन्होंने दावा किया कि इसमें हिंदू देवी-देवताओं के अश्लील चित्र हैं।