पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनकड़ ने सियासत की इस बिसात पर पहली चाल चल दी है। उन्होंने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर हमला बोलते हुए आरोप लगाया है कि तूफान से तबाही के बाद सेना को जब बुलाया गया, उससे तीन दिन पहले बुलाया जा सकता था।
निशाने पर ममता!
उन्होंने कहा कि यदि मुख्यमंत्री ने उनसे (राज्यपाल से) संपर्क रखा होता तो सेना पहले पहुँच सकती थी और लोगों को पहले राहत मिल सकती थी। राज्यपाल ने सोमवार को ट्वीट किया, ‘ममता से अपील करता हूँ कि राज्यपाल के संपर्क में बने रहें, यदि ऐसा हुआ होता तो सेना को तीन दिन पहले बुलाया जा सकता था।’I have directed all authorities to attend to RAJ BHAWAN in last ONLY AFTER NORMALCY IS RESTORED IN CITY
— Governor West Bengal Jagdeep Dhankhar (@jdhankhar1) May 24, 2020
URGE @MamataOfficial :BE IN TOUCH WITH GUV-HAD THIS BEEN DONE ARMY WOULD HAVE BEEN CALLED 3 DAYS BACK
SHARE REAL LOSS @PMOIndia :INFLATING FIGURES IS COUNTER PRODUCTIVE(2/2)
बढा-चढ़ा कर नुक़सान बताया?
जगदीप धनकड़ यहीं नहीं रुके। उन्होंने एक और ट्वीट कर दिया। इसमें उन्होंने सलाह दे डाली कि ‘तूफ़ान से हुए नुक़सान को बढ़ा चढ़ा कर न दिखाया जाए। इसका नतीजा उल्टा होगा।’साधारण दिखने वाले इस ट्वीट का मतलब साफ़ है कि पश्चिम बंगाल सरकार नुक़सान को बढ़ा चढ़ा कर बता रही हैं, जितना नुक़सान हुआ है, उससे ज़्यादा का दावा कर रही हैं और केंद्र सरकार को इतनी रकम नहीं देनी चाहिए।
आर्थिक मदद पर राजनीति!
ख़ैर, प्रधानमंत्री ने राज्य का दौरा किया, संवेदना जताई, ममता बनर्जी की तारीफ़ की और राज्य को 1,000 करोड़ रुपए की आर्थिक मदद देने का एलान भी कर दिया।तृणमूल का पलटवार!
राज्य बीजेपी और बीजेपी-प्रशासित केंद्र की ओर से भेजे गए राज्यपाल के इन हमलों से राज्य की सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस तिलमिलाई हुई है। तृणमूल सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने कहा कि राज्य की जनसंख्या लगभग 10 करोड़ है और तूफान से लगभग 6 करोड़ लोग प्रभावित हुए हैं।“
‘यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है कि राज्यपाल संकट की इस घड़ी में इतना नीचे स्तर तक उतर आए हैं। वे स्वयं प्रधानमंत्री के साथ नुक़सान का जायज़ा लेने गए थे। इसके बाद भी यदि उन्हें लगता है कि ज़्यादा नुक़सान नही हुआ है तो मुझे कुछ नहीं कहना है।’
काकोली घोष दस्तीदार, सांसद, तृणूल कांग्रेस
अपनी राय बतायें