देश में नौ अप्रैल से चल रहे सुपर फॉस्ट क्रिकेट गेम आईपीएल में अभी तक किसी भी टीम के किसी भी धुरंधर बल्लेबाज़ ने हैट-ट्रिक नहीं लगाई है, लेकिन पश्चिम बंगाल के विधानसभा चुनावों में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने लगातार तीसरी बार चुनाव जीतने की हैट-ट्रिक लगा दी है।
बंगाल चुनाव : बीजेपी को एक मुबारकबाद तो बनती है!
- पश्चिम बंगाल
- |
- |
- 29 Mar, 2025

दिल्ली में बैठे लोगों ने भी इस चुनाव को सबसे महत्वपूर्ण मान लिया क्योंकि यह बीजेपी के लिए प्रतिष्ठा के प्रश्न का चुनाव था। तो क्या बीजेपी का चुनाव जीतना ही सबसे अहम काम है देश के लिए और अब अगर पार्टी हार गई है तो क्या आसमान टूटने वाला है।
खूब लड़ी मर्दानी वो तो ...
यह साफ़ है कि वह किसी कमज़ोर टीम के ख़िलाफ़ नहीं खेल रही थी और विरोधी टीम बीजेपी ने ना केवल अपने धुरंधरों को उनी ख़िलाफ़ गेंदबाज़ी के लिए उतारा था बल्कि मैदान में फील्डिंग भी ज़बरदस्त लगा रखी थी। लेकिन ममता दी ने डिविलियर्स और पोलार्ड की तरह धुआंधार बल्लेबाज़ी की।
नतीजा सामने है, कमज़ोर चुनाव आयोग के सामने की गई रिव्यू अपील भी काम नहीं आई और वो शानदार तरीके से जीत गईं। एक गीत की लाईन याद आ रही है कि खूब लड़ी मर्दानी वो तो ...