क्या जाने-माने पार्श्वगायक कृष्ण कुमार कुन्नथ उर्फ केके को मौत से बचाया जा सकता था? क्या उनको समय रहते अस्पताल नहीं पहुंचाया जा सका था? इतनी भीड़-भाड़ वाली जगह पर आयोजित कार्यक्रम में चिकित्सा का कोई इंतज़ाम या दूसरी आपात व्यवस्था क्यों नहीं की गई थी? कोलकाता में मंगलवार रात को एक लाइव शो के दौरान ही केके की तबीयत बिगड़ने और कुछ देर बाद ही दिल के दौरे के कारण उनकी मौत के बाद अब ये तमाम सवाल उठ रहे हैं। केके के सहयोगियों ने कोलकाता के न्यू मार्केट थाने में उनकी अस्वाभाविक मौत के मामले में एक शिकायत दर्ज कराई है। इस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने उस पांच सितारा होटल के मैनेजर समेत कई कर्मचारियों से पूछताछ की है और सीसीटीवी फुटेज भी जब्त कर लिए हैं।
केके की मौत पर विवाद, क्या उन्हें बचाया जा सकता था?
- पश्चिम बंगाल
- |
- |
- 1 Jun, 2022

कोलकाता में लाइव शो के दौरान ही केके की तबीयत बिगड़ने और फिर बाद में मौत होने के मामले में क्यों सवाल उठ रहे हैं? क्यों कार्यक्रम के इंतज़ाम संदेह के घेरे में है?