loader

5 मई को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगी ममता

तृणमूल कांग्रेस की नेता ममता बनर्जी 5 मई को एक सादे समारोह में राजधानी कोलकाता में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगी। उन्हें सोमवार को हुई एक बैठक में तृणमूल कांग्रेस विधायक दल का नेता आम सहमति से चुन लिया गया है। 

आठ चरणों में हुए पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2021 में तृणमूल कांग्रेस को 292 में से 213 विधानसभा सीटों पर कामयाबी मिली है। बीजेपी को इसके बाद सबसे ज़्यादा 77 सीटें मिली हैं। इंडियन सेक्युलर फ्रंट को एक और कांग्रेस को एक सीट मिली है, जबकि वाम मोर्चा का सूपड़ा साफ हो गया है। 

ख़ास ख़बरें

विधायक बने बिना ही मुख्यमंत्री?

ममता बनर्जी लगातार तीसरी बार मुख्यमंत्री बनेंगी।

वह नंदीग्राम सीट से कड़े मुकाबले के बाद 1,700 वोटों के अंतर से चुनाव हार गईं। इस तरह वह सदन की सदस्य नहीं है। इसके बावजूद वे मुख्यमंत्री बन सकती हैं, लेकिन छह महीने में उन्हें किसी सीट से चुनाव जीत कर विधानसभा सदस्य बन जाना होगा। 

ममता बनर्जी को उनके ही पूर्व सहयोगी और बीजेपी उम्मीदवार शुभेंदु अधिकारी हराया। तृणमूल कांग्रेस ने वोटों की गिनती फिर से कराने की माँग की, जिसे चुनाव अधिकारी ने खारिज कर दिया।

mamata banerjee to take oath as west bengal cm - Satya Hindi

वोटों की दुबारा गिनती क्यों नहीं?

लेकिन ममता बनर्जी ने यह कह कर सबको चौंका दिया कि नंदीग्राम में तैनात संबंधित चुनाव अधिकारी का यह कहना था कि फिर से मतगणना का आदेश देने से उनकी जान को ख़तरा था।

बनर्जी ने कहा, 'मुझे एक एसएमएस मैसेज मिला है, जिसमें यह कहा गया है कि नंदीग्राम के रिटर्निंग अफ़सर ने कहा है कि यदि उन्होंने मतों की दुबारा गिनती के आदेश दिए तो उनकी जान को ख़तरा है। उन्होंने कहा कि उनका परिवार है, उनकी एक छोटी बेटी है, उनका परिवार बर्बाद हो जाएगा।' 

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

पश्चिम बंगाल से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें