प्रदर्शन कर रहे जूनियर डॉक्टर और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बीच सोमवार शाम को क़रीब दो घंटे तक बैठक चली। ये जूनियर डॉक्टर और प्रशासनिक अधिकारियों ने बैठक की कार्यवाही को अंतिम रूप दिया। बैठक के बारे में विस्तृत जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन समझा जाता है कि कई मुद्दों पर सहमति बनी है।
प्रदर्शनकारी डॉक्टरों, ममता के बीच 2 घंटे हुई वार्ता, जानें क्या नतीजा निकला
- पश्चिम बंगाल
- |
- |
- 16 Sep, 2024
आरजी कर मेडिकल कॉलेज में जूनियर डॉक्टर के दुष्कर्म-बलात्कार मामले में न्याय की मांग कर रहे जूनियर डॉक्टरों और बंगाल सरकार के बीच क्या कोई रास्ता निकलने की संभावना है?

इससे पहले जूनियर डॉक्टर सोमवार शाम को मुख्यमंत्री के घर पहुंचे थे। इस बैठक के लिए सहमति तब बनी जब पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने सोमवार को डॉक्टरों को 'पाँचवीं और अंतिम' बार बातचीत के लिए आमंत्रित किया। पहले चार बार आमंत्रण दिए जाने के बावजूद बातचीत नहीं हो पाई थी। डॉक्टर बैठक को लाइव स्ट्रीमिंग कराने पर अड़े हुए थे जबकि सरकार अदालत में मामला होने का हवाला देते हुए ऐसा करने को राजी नहीं थी। सरकार का कहना था कि वार्ता के मिनट्स को रिकॉर्ड किया जा सकता है। बहरहाल, इन्हीं शर्तों के साथ एक बार फिर से पश्चिम बंगाल सरकार ने जूनियर डॉक्टरों को कालीघाट में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के आवास पर बैठक के लिए बुलाया।