आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के पूर्व प्राचार्य संदीप घोष को आख़िरकार सीबीआई ने गिरफ़्तार कर लिया। उनपर संस्थान से जुड़े भ्रष्टाचार के आरोप हैं। सीबीआई उनसे दो सप्ताह से अधिक समय से पूछताछ कर रही थी। इसी अस्पताल में एक जूनियर डॉक्टर के साथ बलात्कार और हत्या की घटना के बाद संदीप घोष सुर्खियों में आए और फिर इनके ख़िलाफ़ वित्तीय गड़बड़ियों के आरोप लगे।
CBI ने किया आरजी कर कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष को गिरफ्तार
- पश्चिम बंगाल
- |
- 2 Sep, 2024
आरजी कर अस्पताल के एक सेमिनार हॉल के अंदर प्रशिक्षु डॉक्टर के साथ बेरहमी से बलात्कार और हत्या करने के मामले में संदीप घोष सुर्खियों में आए थे। जानिए, उनपर क्या आरोप लगे हैं।

सीबीआई ने आरजीकर मेडिकल कॉलेज में वित्तीय घपले के संबंध में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 7 के साथ-साथ आपराधिक साजिश, धोखाधड़ी और बेईमानी के आरोप लगाए हैं। ये मामले संज्ञेय अपराध हैं और गैर-जमानती हैं।